Wednesday, May 23, 2012

शिक्षा अधिकार जागरूकता अभियान शुरू

भुवनेश्वर,vsk

6 से 14 साल की आयु के सभी बच्चों को शिक्षा अधिकार सुनिश्चित करने तथा प्राथमिक शिक्षा को सार्वजनिक करने को लक्ष्य मानकर राज्य भर में शिक्षा अधिकार जागरूकता अभियान शुरू करने की बात गणशिक्षा मंत्री प्रताप जेना ने कही। मंगलवार को सचिवालय में जानकारी देते हुए मंत्री श्री जेना ने कहा कि आधे से पढ़ाई छोड़ने तथा शिक्षा से वंचित रहने वाले बच्चों को स्कूल लाना इसका प्रमुख लक्ष्य है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पथप्रान्त नाटक, पाला, दासकाठिया, पोस्टर आदि के जरिए जन जागरूकता फैलाई जाए। मंत्री ने कहा कि पहले चरण में विभाग की तरफ से 3 करोड़ रुपया निवेश किया गया है। राज्य तथा जिला स्तर पर अभियान को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के बारे में बड़े पैमाने पर जन-जागरूकता फैलाई जाएगी। विद्यालय को बच्चों के लिए सुन्दर व आकर्षक बनाने तथा मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा अनुसार विद्यालयों को तैयार करना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है। यहां उल्लेखनीय है कि तीन चरण में इस अभियान को चलाया जा रहा है। अभियान के प्रमुख कार्यक्रम में विद्यालय में बच्चों का प्रवेश उत्सव, शिक्षा रैली, ग्रामीण परिचालन कमेटी बैठक, ग्रामसभा आदि शामिल है।

No comments: