Thursday, May 24, 2012

पेट्रोल दर वृद्धि का विरोध


झारसुगुड़ा-vsk- गुरुवार शाम को भाजपा द्वारा झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल दर वृद्धि का विरोध करने सहित अपनी दस मांगों के समर्थन में रेल रोको आंदोलन किया गया। भाजपा के इस आंदोलन के कारण प्लेटफार्म पर सवारी गाडि़यों सहित मालगाडि़यां पूरे डेढ़ घंटे तक खड़ी रहीं। इन गाडि़यों में हावड़ा-टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस तथा राउरकेला-संबलपुर सवारी गाड़ी शामिल हैं। पेट्रोल की कीमत में साढ़े सात रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी एवं आकाश छूती महंगाई के विरोध में यह आंदोलन किया गया था। इस अवसर पर स्थानीय नेताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की यूपीए सरकार जमकर कोसा एवं केंद्र सरकार की आलोचना की। भाजपा की अन्य मांगों में चौकीपाड़ा में ओवर ब्रिज का निर्माण, सभी प्लेटफार्म पर कोच डिस्पले सिस्टम लागू करना, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस का झारसुगुड़ा में ठहराव, इलाहाबाद के लिए झारसुगुड़ा से सीधी ट्रेन सेवा प्लेटफार्म नंबर पांच पर टिकट विक्रय केंद्र खोलना, बेहरामाल तथा सरबहाल में सिटी बुकिंग आफिस खोलना इत्यादि मांगे शामिल हैं। इस आदोलन में दल के जिला अध्यक्ष प्रमोद सेनापति पूर्व जिला अध्यक्ष तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जैन, नरेश नायक, दीपक पटेल, हृदानंद मांझी तथा प्रशांत महाराणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंश ग्रहण किया। इस अवसर पर रेलवे से संबंधित मांगों के लिए डीआरएम के लिखित तथा महंगाई के विरोध में जिलाधीश को एक ज्ञापन प्रदान किया गया।

No comments: