Monday, May 21, 2012

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की तीसरी राज्य कार्यकारिणी बैठक कटक महताब रोड स्थित महेश्वरी भवन में हुई। बैठक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली। इसमें उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 50 शाखाओं के कार्यकर्ता व सदस्य शामिल हुए। बैठक में संगठन, शिक्षा, राजनीतिक चेतना, सामाजिक क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और निर्णय लिए गए। इस संबंध में शाम छह बजे आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सूचना प्रदान की गई। इस कार्यकारिणी में तीन प्रमुख प्रस्तावों को पारित किया गया है। पहला हर एक मारवाड़ी परिवार के 18 साल से अधिक आयु के व्यक्ति को मतदान अधिकार के संबंध में जागरूक कराना व राजनीति के मुख्यधारा में शामिल होने के लिए उत्साह प्रदान करना, दूसरा दहेज प्रथा, कन्याभू्रण हत्या आदि घिनौने कार्य व रिवाजों को बंद करना एवं सदा अपने माता-पिता की सेवा करना। तीसरा ओड़िशा राज्य के सामूहिक विकास में खुद को शामिल करना है। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी पारित किए जाने की जानकारी संगठन के राज्य अध्यक्ष व पूर्व सांसद सुरेन्द्र लाठ, सम्मेलन के कटक शाखा के अध्यक्ष सूर्यकान्त सांगनेरिया व अन्य पदाधिकारियों ने दिया।

No comments: