Thursday, May 24, 2012

पायलट विहीन विमान लक्ष्य पर सटिक निशाना साधते हुए उसे मार गिराया।

बालेश्वर,VSK

चांदीपुर के लांचिंग सेंटर दो से (एलसी-2) गुरुवार सुबह 11:06 बजे आकाश नामक मिसाइल ने पायलट विहीन विमान लक्ष्य पर सटिक निशाना साधते हुए उसे मार गिराया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 10:53 बजे पायलट विहीन विमान (पीटीए) लक्ष्य को सबसे पहले हवा में उड़ाया गया था तथा करीब 11:09 बजे संपूर्ण स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित जमीन से हवा में मार करने वाले कम दूरी का प्रक्षेपास्त्र आकाश को हवा में उड़ाया गया। करीब 5.8 मीटर लम्बा, 35 सेंटीमीटर चौड़ा व 720 किलोग्राम वजन का यह मिसाइल 55 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ढोने की क्षमता रखता है। 35 किलोमीटर तक मार करने की ताकत रखता है। आज पहले लक्ष्य को हवा में उड़ाया गया तथा इसे टारगेट करके आकाश को छोड़ा गया। अपने सटिक निशाने के तहत आकाश से हवा में ही पीटीए लक्ष्य को मार गिराया है। इसका पहला परीक्षण 1999 में किया गया था तथा आज तक इसका कई कई बार प्रायोगिक परीक्षण किया जा चुका है। आकाश नामक मिसाइल को आने वाले एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा बार परीक्षण किए जाने की सम्भावना है। जिसमें पीटीए लक्ष्य व पैरासूट को हवा में ही निशाना बनाया जाएगा। सन् 2007 में वायुसेना की ओर से लगातार 10 बार आकाश मिसाइल का चांदीपुर में परीक्षण किया जा चुका है। आज इसके परीक्षण के मौके पर रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) व अंतरिम परीक्षण परिषद (आईटीआर) से जुड़े वैज्ञानिक व अधिकारी मौजूद थे।

No comments: