Tuesday, May 22, 2012

बालुंकेश्वर बाबा की सगाई सोमवार की रात रात धूमधाम से साथ संपन्न हो गई

बालुंकेश्वर बाबा की सगाई, विवाह 25 को
संबलपुर, vsk
स्थानीय नंदपाड़ा के बमबराड बालुंकेश्वर बाबा की सगाई सोमवार की रात रात धूमधाम से साथ संपन्न हो गई और जगत जननी माता पार्वती के साथ 25 मई को रात विवाह की तारीख तय हो जाने के बाद संबलपुर उत्सव मुखरित हो गया है। मंगलवार की रात भगवान नृसिंह इस विवाह के लिए देव निमंत्रण देने निकलेंगे। बुधवार की रात झाडुआपाड़ा के लोकनाथ बाबा और मोदीपाड़ा के जागेश्वर बाबा की सगाई आयोजित है। करीब चार सौ वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार सोमवार की रात बालुंकेश्वर बाबा की सगाई हुई। बाबा की मंदिर से गाजे-बाजे के साथ और किन्नरों के नाच के साथ शोभायात्रा निकाली गई। बालुंकेश्वर बाबा के धर्मपिता शरतचंद्र मिश्र मुहल्ले के वरिष्ठ और बुर्जुगों को साथ लेकर अपने धर्म पुत्र के लिए योग्य बहू की तलाश में निकले रथ में सवार बालुंकेश्वर बाबा के धर्मपिता की यह शोभायात्रा विभिन्न मुहल्लों का परिक्रमा करते हुए बस्ती स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला पहुंची, जहां झारसुगुड़ा निवासी जगत जननी माता पार्वती के धर्मपिता पुर्णचंद्रा माफिदार और धर्म माता प्रमोदिनी माफिदार ने इस शोभायात्रा का स्वागत किया। बालुंकेश्वर बाबा के लिए एक योग्य वधू की तलाश के बारे में जानने के बाद माफिदार दंपति ने अपने पुत्री पार्वती के बारे में बताया। माता पार्वती के धर्मपिता और माता को जब पता चला कि बालुंकेश्वर बाबा शरीर में राख मलकर शमशान में विचरन करते हैं और भूत प्रेत उनके साथी हैं तो उन्होंने अपने लाडली बेटी का पार्वती का विवाह ऐसे व्यक्ति से करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बालुंकेश्वर बाबा और माता पार्वती के गुणों को लेकर चर्चा हुई, इसके बाद वधू पक्ष इस अलौकिक विवाह के लिए राजी हो गया। बालुंकेश्वर बाबा के धर्मपिता शरतचंद्र ने अपने साथ लाए सर्गीपत्र, बेलपत्र आदि देकर देवों के देव महादेव बालुंकेश्वर बाबा का सगाई संपन्न कराया।
इस पूरे आयोजन में, सप्तऋषि के रूप में नंदपाड़ा के शशीभूषण मिश्र, विजय मिश्र, दिव्य नारायण बाबू, यज्ञ मिश्र, बोलक विहारी मिश्र, कामपाल होता और भक्त प्रसाद बाबू उपस्थित रहे। इनके अलावा शोभायात्रा में शीतल षष्ठी यात्रा संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष अमूल्य कुमार मिश्र, नंदपाड़ा कमेटी के अध्यक्ष फणिभूषण मिश्र, संतोष मिश्र, राजेंद्र मिश्र, शिव मिश्र, संतोषी क्षेती, सरोजकांत मिश्र, विष्णु प्रसाद पाढ़ी एवं अन्य शामिल रहे।

No comments: