Friday, February 03, 2017

“श्रम साधक संगम-2017 के लिए स्वागत समिति की बैठक संपन्न”

भोपाल (विसंकें). सेवा भारती (मध्य भारत) भोपाल द्वारा 10 फरवरी 2017 को पू. संत रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजित श्रम साधक संगम 2017 के लिए गठित स्वागत समिति की बैठक आनंदधाम (वरिष्ठ जन सेवा केंद्र) में सपन्न हुई. बैठक में डॉ. महेंद्र कुमार शुक्ला जी पूर्व निदेशक भारतीय पुलिस अकादमी हैदराबाद को स्वागत समिति का अध्यक्ष, भा.वि. खांडेकर जी को सचिव नियुक्त किया गया. बैठक में सचिव सेवा भारती द्वारा सेवा भारती के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने बाताया कि सेवा भारती को कार्य करते हुए 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. वर्तमान में सेवा भारती द्वारा लगभग 920 सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है. जिनमें समाज के वंचित एवं पिछड़े लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलंबन एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है. बैठक में हेमन्त मुक्तिबोध ने श्रम साधक संगम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए भूमिका रखी. उन्होंने पूज्य संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में श्रम की साधना करने वाले लोगों की प्रतिष्ठा स्थापित करना एवं श्रम के महत्व को समाज में प्रतिपादित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है.
स्वागत समिति की बैठक के अवसर पर गोपाल कृष्ण गोदानी जी (अध्यक्ष सेवा भारती, मध्यभारत भोपाल), रमाकांत दुबे जी (अध्यक्ष मानस भवन), कैलाश पंत जी (अध्यक्ष हिन्दी भवन), भरत पटेल जी, भुजबल अहिरवार जी (उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम), अमरजीत सिंह जी (उपाध्यक्ष गोविन्दपुरा औद्योगिक संगठन), उषा उपाध्याय जी (निदेशक दिग्दर्शिका संस्थान), लतिका चौहान जी (अध्यक्ष सेवा भारती महावीर मण्डल भोपाल), तुलसी नैनवानी जी (अध्यक्ष सिन्धु भवन ट्रस्ट भोपाल), नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
श्रम साधक संगम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी उपस्थित श्रम साधकों को संबोधित करेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध संचालक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष चौहान जी, मेसर्स बरहद कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड पुणे के प्रबंध निदेशक प्रसाद दहापुते जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

No comments: