Tuesday, July 28, 2015

ABVP decries ‘biased’ cop action

Bhubaneswar-
The Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad (ABVP), on Monday condemned the arrest of two to three of its activists-cum-students for the last week’s violence at the Utkal University campus Vani Vihar.
ABVP State office secretary Manoj Kumar Roul told reporters here that the Commissionerate Police are intentionally targeting ABVP activists who happen to be the students of the university instead of taking action against the so-called ruling party student leaders Chinmay Sahoo and Tanmay Swain for the student unrest.
Roul maintained that though University Students’ Union president Rajesh Raj Swain was seen attacking passersby during the Saturday road blockade near Vani Vihar in the presence of police, they are yet to be booked. He alleged that Swain has taken admission in the university by producing forged documents.                                                    
“We demand an impartial inquiry into whole incident as a section of university teachers and some police personnel are supporting ruling party students, thereby destroying the academic atmosphere,” said Roul, adding that the police should take action against all those responsible instead doing partiality.

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन

भुवनेश्वर : अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का तीन दिवसीय दूसरा स्थापना दिवस समारोह हैदराबाद में संपन्न हुआ। सम्मेलन में देश- विदेश से हजारों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल डॉ. रौश्या, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, बंडारू दात्रेय के अलावा कई राज्यों के मंत्री, विधायक, सासद व उद्योगपति शामिल थे। इस दौरान आइएएस परीक्षा में टापर रही ईरा सिंगला, निधि गुप्ता को एक-एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। महासम्मेलन परीक्षा की तैयारी करने वाले दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों की मदद करेगा। दिल्ली में वैश्य भवन के लिए संस्थापक अध्यक्ष राम दास अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि इसमें 15 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए पाच करोड़ रुपये एकत्र कर लिए गए हैं। बाकी राशि एकत्र करने के लिए कमेटी बनाई गई है। अग्रवाल ने वैश्य प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में पूरी ताकत से लगें। उन्होंने सक्षम श्रेणी के लोगों को गैस सब्सिडी भी छोड़ने के लिए कहा। पीएम की जीवन रक्षा योजना में वैश्य फेडरेशन कम से कम एक लाख लोगों तक यह संदेश देगा और बिना धर्म के फंड इंश्योरेंस कराएगा। इसके लिए 11 लाख रुपये का फंड देना तय हुआ है। महासम्मेलन में ओडिशा से अक्षय खंडेलवाल ट्यूब एंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,
कार्यकारी अध्यक्ष रमाकात साहू, महासचिव अक्षय खंडेलवाल और मिलन साहू भी मौजूद थे।

मातृ कार्यशाला

ब्रजराजनगर :
शनिवार को आदर्श नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की शिशु वाटिका में मातृ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य दिव्या नायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्य अरुंधति नायक, सचिव नंद किशोर प्रधान आदि ने भी उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सत्पथी ने अतिथियों का परिचय प्रदान करते हुए उनका स्वागत किया। इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में माताएं शामिल हुई तथा विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय अंश ग्रहण करके कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर माताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के उपरांत सचिव नंद किशोर प्रधान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर मीरा राउत, तरुलता साहू, केया चटर्जी, वीणापानी पंडा, स्नेहलता प्रधान, सुस्मिता महंती, कल्याणी सामंतराय उषारानी सामल, सुस्मिता होता व प्रेमलता बारिक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।