राजगांगपुर :ओसीएल व सुनाखंडी वनबंधु परिषद की ओर से मंगलवार को कुटनिया पंचायत के चटघटी बजरंग बली चौक के निकट 1000 पौधे लगाये गये। इसमें ग्रामीण व स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए जिन्हें वनों की सुरक्षा एवं पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों की आवश्यकता की जानकारी दी गई।
ओसीएल व वन बंधु परिषद के प्रयास से मंगलवार को चटघाटी चौक के निकट खाली जमीन एवं चिन्नू महल उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी पौधे लगाये गये। इसमें सुनाखंडी, डुबुकी, चिन्नूमहल, कुटनिया, कुल्लूखमन आदि गांवों के लोगों एवं कुटनिया हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने साथ दिया। इस मौके पर ओसीएल की ओर से पांच सौ ग्रामीणों को दो दो फलदार पौधे दिये गये तथा उन्हें इन पौधों की उपयोगिता की जानकारी दी गई। ओसीएल सीएसआर विभाग के प्रबंधक उमेश प्रसाद, अधिकारी शिव नारायण परीजा, कार्मिक विभाग के खिरोज मिश्र और चंदन पाढ़ी, फिलिक्स एक्का, संतोष माझी, कुटनिया नायब सरपंच पुष्पा ¨मज, समाजसेवी चैतन्य महंती, उद्यमी परेश्वर धनवार, जरिया माझी, कुटनिया हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक किशोर दास, वनबंधु परिषद के सचिव रामचंद्र ¨मज ने पौधों की आवश्यकता, वृक्ष की सुरक्षा एवं वन की सुरक्षा पर अपने विचार रखे।
No comments:
Post a Comment