राउरकेला:राउरकेला स्टील प्लांट की मान्यता प्राप्त यूनियन भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने कहा है इस्पात श्रमिकों का हित ही उनके लिए सर्वोपरि है। इसके समेत यूनियन एनजेसीएस के सदस्य यूनियनों पर विगत समझौतों में इस्पात श्रमिकों के हितों का ध्यान न रखने का आरोप भी लगाया है। यूनियन ने बताया कि इस्पात श्रमिकों को पेंशन, मकान किराया भत्ता समेत अन्य सुविधा देने को लेकर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया है। जिसके सुखद नतीजे जल्द ही सामने आएंगे।
रविवार की शाम सेक्टर-4 विश्वकर्मा भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि विपक्ष यूनियनों की ओर से भ्रामक बयान जारी कर तथा गलत सूचना देकर बीएमएस को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। लेकिन उन यूनियनों को समझना चाहिए कि बीएमएस इस्पात श्रमिकों का सच्चा साथी है तथा यह कभी श्रमिकों को गुमराह करने का काम नहीं करता। उन्होंने एनजेसीएस सदस्य यूनियनों पर प्रबंधन की कठपुतली बनकर विभिन्न श्रमिक विरोधी समझौतों पर दस्तखत करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि बीएमएस यूनियन इस्पात श्रमिकों की हितों की सुरक्षा तथा उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने संघर्ष जारी रखेगा।
No comments:
Post a Comment