Saturday, July 11, 2015

राज्य सरकार सच को छिपाने एवं लगों को भ्रमित करना चाहती है

नवकलेवर गड़बड़ी की जाच सीबीआइ से कराने की मांग

भुवनेश्वर : श्रीजगन्नाथ के नवकलेवर उत्सव में दारू चयन से लेकर घट परिवर्तन तक जितनी भी गड़बड़िया हुई हैं एवं लोगों की भावना को ठेस पहुंची है इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि तमाम गड़बड़ियों के पीछे षडयंत्र है। इन तमाम गड़बड़ियों से पर्दा उठाने के लिए घटना की जाच सीबीआइ से कराने की माग श्रीजगन्नाथ संस्कृति सुरक्षा मंच ने की है। यहा शनिवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जगन्नाथ संस्कृति सुरक्षा मंच के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ने मंदिर के अंदर हुई गड़बड़ियों, दारू चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी, श्रीमंदिर मुख्य प्रशासक की भूमिका एवं मंदिर के अंदर मोबाइल फोन प्रयोग करने जैसी घटना की जाच करने के बदले गलत ढंग से प्रचारित फोटो के बारे में क्राइम ब्राच जाच का निर्देश दिया है। राज्य सरकार सच को छिपाने एवं लगों को भ्रमित करना चाहती है। वरिष्ठ समाजसेवी डा. लक्ष्मीकात दास के संयोजन में आयोजित इस पत्रकार सम्मेलन में शिक्षाविद डा. प्रफुग कुमार रथ ने कहा कि महाप्रभु के गुप्त सेवा को कुछ सेवक जिस प्रकार से सार्वजनिक कर रहे हैं एवं ब्रह्मस्थापन में देरी किए वह शास्त्रीय निर्दश की उपेक्षा करने के साथ परंपरा को भी तोड़े हैं। सुरक्षा मंच के सदस्यों ने माग किया है कि श्रीमंदिर नीति नियम को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए और श्री शकराचार्य के निर्णयानुसार तथा गजपति महाराज के निर्देशानुसार एवं मुक्ति मंडप के तत्वावधान में श्रीमंदिर का संचालन किया जाए। इस अवसर पर मंच के आवाहक वकील अजीत पटनायक एवं मुक्तिमंडप सदस्य अधिवक्ता शक्तिशकर मिश्र ने भी घटना की जाच सीबीआइ से कराने तथा दोषियों को सख्त सजा दिलाने की माग की है। मंच के सदस्यों ने कहा कि शकराचार्य के निर्णय व निर्देश के अनुसार 14 जुलाई को हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा और चेतावनी सभा आयोजित की जाएगी। मंच के संयोजक डा. लक्ष्मीकात दास ने तमाम घटने की जाच सीबीआइ से कराने के लिए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है।

No comments: