Friday, July 24, 2015

भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस के स्थापना दिबस

राउरकेला:
सेक्टर-3 के सी-69 में भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस के स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुंदरगढ़ जिला कार्यालय का उदघाटन गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के इतिहास, उपलब्धि तथा आगामी दिनों के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं श्रमिक हित में संघ का संघर्ष लगातार जारी रखने का आह्वान किया गया। आंचलिक श्रमायुक्त (केंद्रीय) बीआर खेमुंडु के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यालय का उद्घाटन जिला उप-श्रमायुक्त रंजन कुमार बेहरा ने किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने श्रमिकों को अपने अधिकारों समेत कर्तव्य से भी अवगत कराने का आह्वान किया। इसके समेत श्रमिक हितों की सुरक्षा के लिए कार्य करने का परामर्श भी दिया। संघ के जिलाध्यक्ष राधाकांत मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर संघ के इतिहास तथा आगामी दिनों के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के भोपाल में 23 जुलाई, 1955 को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की गई थी। तभी से यह संघ श्रमिक हित की दिशा में लगातार कार्य करता रहा है तथा आगामी दिनों भी यह कार्य जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि संघ के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जिसमें संघ की जिला इकाई की ओर पौधारोपण, सफाई अभियान समेत रक्तदान शिविर भी लगेगा। इस अवसर पर अन्य लोगों में भजमन बेहरा, उत्तम दासमजूमदार, तुषार बेहरा, राजेंद्रनाथ महांत, विवेकानंद महांत, बाबाजी साहु, दिलीप पटनायक, अजय साहु, दामू तिर्की आदि शामिल थे।

No comments: