Tuesday, July 28, 2015

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन

भुवनेश्वर : अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का तीन दिवसीय दूसरा स्थापना दिवस समारोह हैदराबाद में संपन्न हुआ। सम्मेलन में देश- विदेश से हजारों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल डॉ. रौश्या, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, बंडारू दात्रेय के अलावा कई राज्यों के मंत्री, विधायक, सासद व उद्योगपति शामिल थे। इस दौरान आइएएस परीक्षा में टापर रही ईरा सिंगला, निधि गुप्ता को एक-एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। महासम्मेलन परीक्षा की तैयारी करने वाले दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों की मदद करेगा। दिल्ली में वैश्य भवन के लिए संस्थापक अध्यक्ष राम दास अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि इसमें 15 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए पाच करोड़ रुपये एकत्र कर लिए गए हैं। बाकी राशि एकत्र करने के लिए कमेटी बनाई गई है। अग्रवाल ने वैश्य प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में पूरी ताकत से लगें। उन्होंने सक्षम श्रेणी के लोगों को गैस सब्सिडी भी छोड़ने के लिए कहा। पीएम की जीवन रक्षा योजना में वैश्य फेडरेशन कम से कम एक लाख लोगों तक यह संदेश देगा और बिना धर्म के फंड इंश्योरेंस कराएगा। इसके लिए 11 लाख रुपये का फंड देना तय हुआ है। महासम्मेलन में ओडिशा से अक्षय खंडेलवाल ट्यूब एंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,
कार्यकारी अध्यक्ष रमाकात साहू, महासचिव अक्षय खंडेलवाल और मिलन साहू भी मौजूद थे।

No comments: