Tuesday, July 07, 2015

वृक्षारोपण के साथ विहिप दिल्ली की अर्द्ध वार्षिक बैठक संपन्न

Photo 150705 Mayor & VHP Leaders planting a tree
नई दिल्ली. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) दिल्ली प्रांत की एक दिवसीय बैठक वृक्षारोपण के साथ शुरू व संपन्न हुई. बैठक में विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में घर घर तुलसी, हर घर वृक्ष का लक्ष्य लेकर दिल्ली भर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के एक माह के अभियान हेतु कार्य योजना बनाई गई तथा संगठन का कार्य हर बस्ती तक ले जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया. बैठक का उद्घाटन करते हुए विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिया जी ने कहा कि कार्यक्रम और कार्यकर्ता किसी भी संगठन की धुरी होते हैं. भगवान ने हमें इस पुण्य भूमि पर हिन्दू समाज के कल्याण हेतु भेजा है, जिसके लिए विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता कृत संकल्पित है. दिल्ली के जिला स्तर तक के लगभग 300 पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग, सेवा, संस्कारों के विकास में ही भारत का विकास निहित है. बैठक के समापन पर मंदिर के पीछे स्थित वैलकम पार्क में पूर्वी दिल्ली के महापौर हर्ष मल्होत्रा, राम नारायण दुबे, विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष गुरदीन प्रसाद रुस्तगी तथा अशोक कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान का श्री गणेश किया गया.
Photo 150705 Dr Pravin Togadia addresing VHP Prant Meetingविहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के वेलकम कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर में प्रात: 10 बजे प्रारम्भ हुई. बैठक में विहिप पदाधिकारियों में धर्मांतरण, घर-वापिसी, गौ रक्षा, महिला सुरक्षा, सामाजिक समरसता, सेवा, सुरक्षा तथा संगठन विस्तार सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक विषयों पर चर्चा हुई. दिल्ली के 151 प्रखंडों में रहने वाले विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति सहित विहिप परिवार के अनेक आयामों के उपस्थित पदाधिकारियों ने स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतिम दो कार्यक्रमों यथा तुलसी वितरण-वृक्षारोपण तथा महासत्संगों में समाज के प्रत्येक मत-पन्थ, संप्रदाय की बढ़-चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करने की विस्तृत कार्य योजना भी बनाई. वृक्षारोपण कार्यक्रम जुलाई के अंत तक जारी रहेगा. बैठक को विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री करुणा प्रकाश, मंत्री राम पाल सिंह, संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष सेठ राम निवास गुप्ता तथा उपाध्यक्ष गुरदीन प्रसाद रुस्तगी ने संबोधित किया. बैठक में विहिप के केन्द्रीय मंत्री उमा शंकर, क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख राष्ट्र प्रकाश, सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

Photo 150705 VHP Prant Meeting

No comments: