Wednesday, July 15, 2015

गोवंश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता प्रकट

झारसुगुड़ा : बजरंगदल ओडिशा पश्चिम प्रांत की ओर से मंगलवार की संध्या झारसुगुडा में बैठक हुई। जिसमें गोवंश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की गई। किस प्रकार से चालान को रोका जा सकेगा पर विस्तार से चर्चा की गई। लगातार हो रहे गोचालान व गोहत्या को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न समय में निर्देश देती है। मगर इसका पालन प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है। इसे लेकर भी बैठक में असंतोष प्रकट गया था। बैठक में ओडिशा से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पडोसी राज्य में गो चालान किया जा रहा है। मगर प्रशासन सब कुछ जानने के बाद भी इसे रोकने कोई कार्य नहीं कर रहा है जिसके कारण हमारी गो संपदा लगातार नष्ट हो रही है। वहीं गोचालान व गो हत्या करने वालों के खिलाफ प्रशासन विभिन्न मुकदमा दायर कर उन्हें जेल भेजे। बैठक में गोचालान रोकने व गोवंश की सुरक्षा के लिये राज्य सरकार से मांग कि गई कि प्रति ब्लाक में कम से कम एक गौशाला का निर्माण किया जाये। साथ ही गो चालान व गोहत्या बंद करने विधान सभा में एक विधेयक लाकर इसे कानून का रूप सरकार दे कि बात प्रांत के संयोजक लव कुमार राणा ने कही। बैठक में सदानंद त्रिपाठी, विजय जालान, अनिल सांतुका सहित बजरंगदल के अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

No comments: