चैत्र कृष्ण पक्ष दशमी / एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६
नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोमांस पर प्रतिबंध को जायज ठहराया है। आजतक से खास बातचीत में खट्टर ने कहा कि हरियाणा में अल्पसंख्यक भी गोमांस नहीं खाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जिसे माता मान लिया उसकी हत्या कैसे की जा सकती है।’
इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर ने राबर्ट वाड्रा के जमीन विवाद पर कहा कि मामले की जांच जारी है और कानून अपना काम करेगा। दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस बातचीत में कानून मंत्री को गलत ठहरा दिया। खाप पंचायत पर मनोहर लाल खट्टर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सगोत्र विवाह सही नहीं है। कानून मंत्री जो कह रहे हैं वो गलत है।
गौरतलब है कि बीजेपी शासित महाराष्ट्र में गोमांस पर लगे प्रतिबंध को लेकर बवाल मचा हुआ है। राज्य सरकार के इस फैसले की आलोचना में फिल्मी सितारों के साथ आम जनता भी विरोध कर रही है। हालांकि सियासतदान गोमांस पर प्रतिबंध को जायज ठहरा रहे हैं।
स्त्रोत: आजतक
No comments:
Post a Comment