Tuesday, March 31, 2015

रामनवमी, नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन

मेरठ (विसंकें). संस्कार भारती मेरठ महानगर की महिला शाखा द्वारा नवसंवत्सर और रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. भजन संध्या में गीतों के माध्यम से गौ रक्षा और भारतीय संस्कृति का महत्व बताया.
merut (1)
कार्यक्रम की शुभारम्भ रेनू काम्बोज और पिंकी भाटिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया तथा  सभी को हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें दी. प्रसिद्ध भजन गायिका ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू किया और फिर एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति दी. ‘गोधाम बनेगा हर एक मोड़ पे, ऐलान कर रहा हूं डंके की चोट पर’ भजन द्वारा कार्यक्रम में गोरक्षा का संकल्प दोहराया गया. नीता गुप्ता ने भजन ‘स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने, देश से अपने ये वादा कर  लिया हमने’ सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. नीता गुप्ता ने भजन ‘गंगा मईया ओ गंगा मईया’ के माध्यम से गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. भजन ‘झिलमिल झिलमिल चुनरी में तारा चमके, आजा रे भवानी तेरा सेवक तरसे’ सुनाया. कार्यक्रम के अंत में भजन ‘बांके बिहारी की  देख छटा झूमे’ पर हॉल में मौजूद लोगों ने डांडिया नृत्य किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शैल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया.

No comments: