संबलपुर : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दू नववर्ष से लेकर हनुमान जयंती तक गांव-गांव में रामोत्सव का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन विश्व हिन्दू परिषद के पश्चिम प्रांत की ओर से किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
स्थानीय धनुपाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद की दो दिवसीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन विहिप के महासचिव भक्त साहू व संगठन सचिव शरत प्रधान ने किया। बैठक में 22 सांगठनिक जिलों के 47 प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के प्रथम दिवस, केंद्रीय संगठन मंत्री डॉ. बसंत रथ और द्वितीय दिवस की बैठक में ओडिया प्रदेश के महासचिव शोकुलानंद ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। बैठक में दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय प्रचारिका प्राज्ञ आचार्य, विहिप के पश्चिम ओडिशा प्रभारी अध्यक्ष जगन्नाथ महापात्र, बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक सुधीर रंजन बहिदार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment