देहरादून (विसंकें). विश्व संवाद केंद्र देहरादून में आयोजित शिवाजी राज्याभिषेक उत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल ने हिन्दू साम्राज्य दिवस के उत्सव पर विवेकानंद नगर के स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया. उन्होंने शिवाजी के जीवन के प्रत्येक पहलू को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जब हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ गया था, उस समय शिवाजी का राज्याभिषेक हमारे लिए बड़ी अद्भुत घटना थी. न केवल शिवाजी ने हिन्दुओं की रक्षा की, बल्कि हिन्दुओं के विरोधियों को और हिन्दुओं पर अत्याचार करने वालों को मार गिराया. हमें हिन्दू साम्राज्य दिवस पर छत्रपति शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और हिन्दुओं की रक्षा करने का संकल्प लेकर ही हमें यहां से जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद नगर के संघ चालक शशि आनंद ने की. कार्यक्रम में प्रान्त व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपा शंकर सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.
Monday, June 01, 2015
हिन्दू समाम्राज्य दिनोत्सव मनाया
देहरादून (विसंकें). विश्व संवाद केंद्र देहरादून में आयोजित शिवाजी राज्याभिषेक उत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल ने हिन्दू साम्राज्य दिवस के उत्सव पर विवेकानंद नगर के स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया. उन्होंने शिवाजी के जीवन के प्रत्येक पहलू को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जब हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ गया था, उस समय शिवाजी का राज्याभिषेक हमारे लिए बड़ी अद्भुत घटना थी. न केवल शिवाजी ने हिन्दुओं की रक्षा की, बल्कि हिन्दुओं के विरोधियों को और हिन्दुओं पर अत्याचार करने वालों को मार गिराया. हमें हिन्दू साम्राज्य दिवस पर छत्रपति शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और हिन्दुओं की रक्षा करने का संकल्प लेकर ही हमें यहां से जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद नगर के संघ चालक शशि आनंद ने की. कार्यक्रम में प्रान्त व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपा शंकर सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment