हरियाणा (विसंकें). रेवाड़ी के हिन्दू स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग विशेष का समापन हो गया. समारोप कार्यक्रम की अध्यक्षता डीवीएम के निदेशक डॉ वाचस्पति कुलवंत ने की तथा हैफेड के प्रबंधक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग हरियाणा के महानिदेशक अशोक यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ 24 मई से हुआ था.
डॉ वाचस्पति ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं, जो उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला है. कहा कि संघ भारत की प्राण वायु है. उन्होंने ऐतिहासिक प्रसंगों का भी उदाहरण दिया. संघ अपने आरंभिक काल से ही देश हित के लिए कार्य करता रहा है. और आज भी भारतीय संस्कृति के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है. मुख्य अतिथि अशोक यादव जी ने संघ के विभिन्न आयामों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि संघ का स्वयंसेवक अनुशासन व समर्पण का प्रतीक है. स्वयंसेवक केवल एक सेवक ही नहीं, अपितु राष्ट्र निर्माण में संलग्न नागरिक भी है. संघ सदैव राष्ट्र के गौरव के लिए काम करता है. आज संघ देश में एकजुटता कायम रखने तथा गौरव को वापस हासिल करने के लिए अग्रसर है. वर्ग में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने देश सेवा का संकल्प लिया.
No comments:
Post a Comment