Sunday, June 21, 2015

यत्र, तत्र, सर्वत्र योग की अलख जगेगी आज


राउरकेला: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को इस्पात नगरी राउरकेला जिला समेत पूरे सुंदरगढ़ जिले में यत्र, तत्र, सर्वत्र योग की अलख जगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें जिला स्तरीय योग दिवस का पालन करने समेत कल-कारखानों एवं विभिन्न संगठनों की ओर से भी योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए स्थान व समय का निर्धारण भी कर लिया गया है।


राउरकेला नगर प्रशासन की ओर से उदितनगर हाईस्कूल के योग कक्ष में दो प्रशिक्षकों की देखरेख में सुबह सात बजे से जिला स्तरीय योग दिवस मनेगा। सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय की ओर से स्थानीय भवानी भवन मैदान में सुबह छह से आठ बजे तक योग दिवस का पालन होगा। राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से सेक्टर-2 स्थित इंडो-जर्मन क्लब में सुबह सात बजे से योग दिवस मनाने का कार्यक्रम है। आर्ट आफ लि¨वग की राउरकेला शाखा की ओर से श्री श्री स्पेस उदितनगर, पानपोष सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस पर योग की महिमा का बखान होगा। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सेक्टर-13 स्थित प्रतिमा मिलन मैदान में योग दिवस मनेगा। इसके समेत सेक्टर-2 स्थित उत्कल योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, उदितनगर में हरि मार्निंग क्लब, संगीत शिल्पी समाज, बीरमित्रपुर के मारवाडी पंचायती धर्मशाला में पतंजलि योग समिति समेत राउरकेला समेत जिले के अन्य स्थानों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।


No comments: