बीरमित्रपुर : गौ तस्करी को लेकर शहर में कायम तनाव अब भी बना हुआ है। पिछले चार दिनों से स्थिति को नियंत्रण के लिए संवेदनशील इलाके में पुलिस बल तैनात हैं तथा पुलिस की गश्ती भी तेज कर दी गई है।
सोमवार की आधी रात को हिन्दू सेना के द्वारा गौ तस्करी का विरोध किये जाने के बाद यहां स्थित तनावपूर्ण हो गई थी। स्थिति को नियंत्रण में लिए ओएसएपी चतुर्थ बटालियन, ओडिशा पुलिस व सीआरपीएफ के पांच प्लाटून जवान नया बस स्टैंड, गांधी रोड, गोलबाजार समेत अन्य संवेदनशील इलाके में तैनात किये गये हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से जनता से शांति व सछ्वावना की अपील की गई है। एसपी आर प्रकाश के निर्देशानुसार इलाके में पुलिस गश्ती भी तेज कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment