कटक : सास्कृतिक व परंपरा की नगरी कटक में भी पहले अंतरराष्ट्रीय यो योग दिवस के मौके पर बारिश के बावजूद भी लोगों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। कटक जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम परिसर में आोयजित अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत विश्व के लिए एक मिसाल बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को विश्व भर में लाने की जो कवायत किए हैं उसे बहुत से देशों ने अपना समर्थन दिया है। भारत में लाखों जगहों पर योग को उत्साह पूर्व लोगों ने अपना रहे हैं। स्वस्थ समाज बनाने के लिए योगा की जरूरत है। इससे एक इंसान शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा। यह पहल को दुनिया भर में सराहना मिली है। शिविर में पूर्व मंत्री समीर दे, भाजपा राज्य महासचिव नयन किशोर महाती, हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस बीपी दास, ओसीए महासचिव आशीर्वाद बेहेरा, कटक एडीएम लक्ष्मीधर महाती, लोकसेवक मंडल के आजीवन सदस्य निरंजन रथ प्रमुख शामिल होकर योगाभ्यास किए। शहर के विभिन्न अनुष्ठान व स्कूल कालेज के छात्र भी शताधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे योग प्रशिक्षण का लाभ उठाए। केवल इंडोर स्टेडियम ही नहीं बल्कि बारबाटी स्टेडियम भी सुबह के समय योगा शिविर आयोजित किया गया। पातंजलि योगा समिति की तरफ से चलने वाले योग शिविर में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सत्यव्रत स्टेडियम परिसर में मौजूद योगा एसोसिएशन परिसर में भी योगा दिवस का पालन किया गया।
फि¨रग बाजार स्थिति चिन्मय मिशन में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया रक्तदान किए।
No comments:
Post a Comment