Sunday, June 21, 2015

योग जीवन एवं स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है

Displaying SEVA-5.jpgझारसुगुड़ा :
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहां रविवार को राजपथ सहित पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया। वहीं झारसुगुड़ा में भी पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ले लोगों में काफी उत्साह रहा, और काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पतंजलि योग समिति, रोटरी क्लब आफ झाण्रसुगुड़ा व प्रेमी संघ ने मनमोहन एमई स्कूल के मैदान में अलग- अलग योग दिवस मनाया।
Displaying 20150621_063317.jpg
रविवार की सुबह छह बजे से 7.45 बजे तक चले योग शिविर में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष, युवक-युवतियां व स्कूली बच्चों ने भाग लिया। पतंजलि योग समिति व रोटरी क्लब आफ झारसुगुड़ा द्वारा आयोजित योग शिविर में योग गुरू घनश्याम मेहेर शिविर में आए लोगों को अनुलोम- विलोम, कपालभाती, योगाशन कराए। पतंजलि योग समिति झारसुगुड़ा शाखा के संचालक तुलेश्वर कुमार चौधरी, देवेंद्र नायक, प्रदीप पाणिग्राही, आशुतोष मिश्रा, काला कान्हू दास, सुनिल पंडा सहित रोटरी क्लब आफ झारसुगुड़ा के अध्यक्ष साजीद हुसैन, किशन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संजय खेतान, विनोद आरुकिया, हर्षित मोदी, रितेश साकुनिया आदि सदस्यों की भूमिका सहयोगात्मक रही। इस अवसर पर वरिष्ठ नागिरक संघ, भाजपा, आरएसएस, प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शहर के अन्य संगठनों के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे। इसी क्रम में योग प्रेमीसंघ की ओर से भी सुबह छह बजे से आठ बजे योग शिविर का आयोजन किया था। शिविर में संघ के रामअवतार सुरेश गर्डिया ने लोगों को योग की विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बदलती जीवन शैली में योग की भूमिका काफी बढ़ गई है। योग के द्वारा लोग निरोग रह सकते हैं। उन्होने कहा कि योग जीवन एवं स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है।
Displaying 20150621_065218.jpg

No comments: