राजगांगपुर :गौवंश की सुरक्षा को लेकर देश भर में अभियान चलाने वाले स्वामी तेजोमय स्वरूप इन दिनों सुंदरगढ़ जिले के प्रवास पर हैं। उन्होंने इस जिले में भी गौ-तस्करी होने से गौवंश की सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है। गुरुवार को स्थानीय मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने गौ-तस्करी की रोकथाम करने तथा इससे जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। इस दौरान अंचल में गौवंश की सुरक्षा को लेकर उन्होंने पुलिस तथा अंचल के विधायक पर भी निशाना साधा।
इस प्रेसवार्ता में मीडिया से रूबरू स्वामी तेजोमय ने कहा कि वे किसी विशिष्ट अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जो लोग गौ-तस्करी करते हैं अथवा गौ-वध से जुड़े हैं, उनके खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। उन्होंने राजगांगपुर विधानसभा अंचल में भी गौवंश की सुरक्षा को लेकर स्थानीय विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने विधायक से यह स्पष्ट करने को कहा कि वे गौवंश की सुरक्षा को लेकर वे क्या कर रहे हैं। इसके समेत गौ-तस्करी को लेकर सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न अंचलों मे 144 धारा लगाने तथा गौ-तस्करी को रोकने को लेकर सुंदरगढ़ पुलिस के रवैये की भी उन्होंने ¨नदा की। स्वामी तेजोमय ने कहा कि न तो यहां की पुलिस गौ-तस्करी को रोकने में सफल रही है और न ही इसकी रोकथाम के लिए अभियान चलाने वाले हिन्दू सेना के सदस्यों पर होनेवाले हमले को रोक पा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताया कि गौ-वंश की सुरक्षा तथा गौ-तस्करी की रोकथाम के अभियान में जुटे लोगों पर होने वाले हमले न रुके तो आगामी दिनों में इसके भयावह परिणाम होंगे। जिसके लिए यहां की पुलिस तथा प्रशासन ही जिम्मेदार होगी। प्रेसवार्ता में भाजपा के सुनील अग्रवाल, उपेंद्र प्रधान, कुलदीप ¨सह, श्रीधर स्वांई आदि भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment