राउरकेला:आरोग्य भारती की राउरकेला शाखा की ओर से भंज भवन में आयोजित मधुमेह मुक्त भारत सप्ताह अभियान रविवार को संपन्न हो गया। सात दिनों तक चले कार्यक्रम में 60 पुरुष व दस महिला ने शामिल होकर योग के माध्यम से मधुमेह से बचाव तथा इसे नियंत्रित करने का प्रशिक्षण लिया। वहीं आरोग्य भारती की ओर से अब से प्रत्येक बुधवार को सेक्टर-19 के अखंडलमणि मंदिर में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
मधुमेह मुक्त सप्ताह अभियान के समापन पर मुख्य अतिथि आरएसपी के डीजीएम निरोद कुमार सामंतराय ने शामिल होकर मधुमेह से बचाव तथा नियंत्रण के लिए योग व प्राणायाम को कारगर उपाय बताया। अन्य अतिथियों में इस्पात जनरल अस्पताल, आइजीएच के संयुक्त निदेशक डा. किशोरचंद्र महांत, पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक डा. सुभाषचंद्र साहु, मुख्य वक्ता दीपक राउत आदि ने स्वस्थ जीवन यापन के लिए योग व प्राणायाम की महता का बखान किया। डा. सनातन प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 22 से 28 जून तक चले कार्यक्रम में शामिल होनेवाले लोगों ने अपनी अनुभूति बताई। जिसमें नीलशैल कालेज के प्राचार्य क्षितिशचंद्र उदगाता, म्युनिसिपल कालेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन एसएन राउत ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होने से हुए लाभ की जानकारी दी। अन्य लोगों में शुभचरण पात्र, जगन्नाथ बेहरा, आरोग्य भारती राउरकेला के संयोजक हरेकृष्ण मांझी का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment