राजगांगपुर:
सुंदरगढ़ जिले के अन्य स्थानों की भांति सीमेंटनगरी में भी गौवंश की सुरक्षा को लेकर हिन्दू संगठनों ने अभियान शुरू कर दिया है। रविवार की सुबह बाइक में पशु हड़्डी लेकर जाने वाले युवक को बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़कर थाना के सुपुर्द किया। जिसमें गौवंश की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने वाले ब्रह्मचारी तेजोमय स्वरूप ने भी थाना के समक्ष धरना देकर इसमें संलिप्त आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। रविवार की सुबह बारूपाड़ा से एक बैग में पशु हड़्डी लेकर बाइक में जाते समय बजरंग दल के सदस्यों ने एक युवक को पकड़ा था। जिसमें इस बैग में गाय की हड्डी होने की आशंका जताकर उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। जिसके बाद पुलिस की ओर से पशु विशेषज्ञ डाक्टर को बुलाकर इसकी जांच कराई गई। जिसमें डाक्टर ने भी इसकी पुष्टि करने से बजरंग दल के सदस्यों में आक्रोश देखा गया। इसकी सूचना पाकर गौवंश की सुरक्षा के लिए अभियान चलाने वाले ब्रह्मचारी तेजोमय स्वरूप ने भी वहां पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने समर्थकों के साथ थाना के समक्ष धरना देकर गौ हत्या में संलिप्त मुख्य आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की। वहीं दूसरी ओर पुलिस बाइक में हडडी लेकर जाने वाले पास्कल नामक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी रखी है। गौवंश की सुरक्षा समेत गौ हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना में जुटे लोगों में बजरंग दल के राजू बाग, सुदाम गंधा, सोनू, ¨टकू दास, विहिप के विशंभरनाथ मिश्र, भाजपा के कुलदीप ¨सह, महेंद्र सोनी, नारायण प्रसाद मोदी, सुनील अग्रवाल आदि शामिल थे। उन्होंन गौवंश की सुरक्षा तथा गौ हत्या की रोकथाम समेत इसमें संलिप्त आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीपीओ सुशील पाणिग्राही, थाना प्रभारी शारदा प्रसन्न दास से बातचीत की। जिस पर पुलिस ने भी इसे लेकर प्रभावी पहल करने का भरोसा दिया है।
No comments:
Post a Comment