Monday, May 11, 2015

स्वदेशी देश की मजबूरी नहीं मजबूती है – कश्मीरी लाल जी

जोधपुर (विसंकें). स्वदेशी जागरण मंच जोधपुर प्रांत द्वारा दी स्टेनलेस स्टील रीरोलर्स एसोसिएशन सभागार, शास्त्री सर्कल के पास व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. जिसका विषय “वर्तमान आर्थिक परिदृष्य में स्वदेशी ही एकमात्र विकल्प” था.
कश्मीरी लाल जी
व्याख्यान माला में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल जी ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि आज स्वदेशी द्वारा ही देश को विदेशी ताकतों के प्रभाव से बचाया जा सकता है. स्वदेशी देश की मजबूरी नहीं मजबूती है. स्वदेशी जागरण मंच ही ऐसी संस्था है जो देश हित में सोचती व समझती है. यह कोई सामान नहीं बेचती, केवल स्वदेशी वस्तु विचारधारा, संस्कृति, बोलचाल को बढ़ावा देती है.
विशिष्ट अतिथि अरूण कुमार मिश्रा, निदेशक काजरी ने बताया कि हिन्दुस्तान की संस्कृति कृषि है व कृषि द्वारा ही देश को बचाया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरूण आर्य प्रबन्धक अरावली प्रबंधन संस्थान ने कहा कि स्वदेशी विषय दिल के नजदीक है. स्वदेशी के कारण ही भारत वर्ष को पहले सोने की चिडि़या कहा जाता था. इसको फिर से सोने की चिडि़या बनाने के लिए हमें स्वदेशी अपनाना ही पड़ेगा.
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच जोधपुर द्वारा स्वदेशी संवर्धन पेजेज के पोस्टर का विमोचन कश्मीरी लालजी द्वारा किया गया. इसे येलो पेज की भांति जोधपुर के सारे उत्पादित वस्तुओं, सेवाओं,  तकनीक आदि की डायरेक्ट्री बनायी जाएगी. इसे गूगल पर भी डाला जाएगा. इसके प्रभारी अतुल भंसाली व रोहिताष पटेल होंगे.
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच जोधपुर की नई कार्यकारिणी की घोषणा धर्मेन्द्र दुबे राजस्थान सह-संयोजक द्वारा की गई. जिसमें स्वदेशी जागरण मंच जोधपुर विभाग संयोजक अनिल वर्मा, विभाग सह-संयोजक महेश जांगिड़, विनोद मेहरा व निलेश तिवारी होगे. विभाग कोष प्रमुख मनीष चाण्डक विभाग संघर्ष वाहिनी प्रमुख जितेन्द्र सिंह सिणली, जिला सह संयोजक मनोहर सिंह चारण, जोधपुर महानगर संयोजक अनिल माहेश्वरी व सहसंयोजक अशोक सिंह राजपुरोहित होगे. विचार मण्डल प्रमुख मिथिलेश कुमार झा व सह विचार मण्डल प्रमुख जयन्त माथुर, महानगर महिला प्रमुख रामेश्वरी पटेल होगी.

No comments: