सुंदरगढ़ :गौ तस्करी रोकने को लेकर सुंदरगढ़ जिले के तिलेइकानी इलाके के ग्रामीणों ने बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इलाके में शांति व सद्भावना बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा हटाने एवं टिकाजोर मवेशी बाजार को बंद करने की मांग की।
गौ तस्करी रोकने के लिए गांव में बैठक व तनाव के मद्देनजर उपजिलापाल सुंदरगढ़ के कार्यालय से देवभुवन पुर, ¨कजिरकेला, बीजागढ़, ब्राह्मणमारापुर, गाइडेगा समेत नौ गांवों में 60 दिनों के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। एसडीपीओ प्रशांत कुमार महंती को इस इलाके की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से गौ तस्करों को संरक्षण देने के लिए इलाके में निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके विरोध में बुधवार को अनंग दास की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि टिकजोर मवेशी बाजार कारण अंचल से बड़े पैमाने पर गौ तस्करी हो रही है। इलाके में गायों की चोरी, गौ हत्या हो रही है। स्थानीय गौ भक्तों के द्वारा इसका विरोध करने पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इस तरह की घटना से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है। गौ वंश की संख्या कम होने से कृषकों को ऊंची कीमत पर खेती के लिए बैल खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समय रहते गौ तस्करी पर अंकुश नहीं लगाने पर कानून को हाथ में लेने की चेतावनी भी दी है। प्रदर्शन करने वालों में सुभाष नायक, मंजूला नायक, मनोज उरांव, पार्वती तिग्गा, सुषमा प्रधान आदि लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment