Thursday, August 20, 2015

राष्‍ट्रगान गाने से रोकने के खिलाफ सडक पर उतरे डोडा के छात्र-छात्राएं

जम्मू : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के छात्र और छात्राओंने पाठशाला की सुबह असेंबली में राष्ट्रगान को गाने से रोकने के खिलाफ आज डिप्टी कमिश्नर ऑफिस तक करीब पंद्रह किमी लंबा मार्च निकाला।
प्रदर्शन कर रहे छात्रोंने डोडा डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। इन छात्रोंकी शिकायत थी कि पाठशाला में सुबह असेंबली के दौरान राष्ट्रगान गाने पर उनके साथ मारपीट की गई और ऐसी हरकत दोबारा करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। यह सभी उच्च माध्यमिक पाठशाला, भागवा के छात्र-छात्राएं हैं।
इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे गंभीर मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल संविधानिक अधिकार ही नहीं है बल्कि हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने राष्ट्रगान का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवार्इ का भरोसा दिलाया है।
स्त्रोत : जागरण

No comments: