Tuesday, August 25, 2015

प्रो. श्याम शर्मा बने संस्कार भारती के दक्षिण बिहार प्रांत अध्यक्ष

download (1)पटना (विसंकें). वरिष्ठ कलाकार एवं पटना आर्ट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. श्याम शर्मा संस्कार भारती (दक्षिण बिहार) के नये अध्यक्ष बने हैं. प्रो. श्याम शर्मा की पहचान पूरी दुनिया में छापा कला के विशेषज्ञ के रूप में होती है. विश्व के कई स्थानों पर उनके चित्रों की प्रदर्शनी लग चुकी है. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हुए हैं. प्रो. शर्मा ने बिहार की कला, पटना कला समेत कई पुस्तकों का लेखन भी किया है. संस्कार भारती का यह चुनाव वर्ष है. तीन वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन 23 अगस्त को पटना सिटी के भामाशाह सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में किया गया. बैठक में संस्कार भारती के पूर्वी-उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रमुख सनातन कुमार दूबे राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. आनंद प्रकाश नारायण सिंह ने प्रो. शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. बैठक में प्रो. श्याम शर्मा ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की. नई कार्यकारिणी में विनोद गुप्ता, वर्षा चौरसिया को प्रांत उपाध्यक्ष, आनंद प्रकाश नारायण सिंह उर्फ रौशन जी को प्रांत महामंत्री  बनाया गया है. मुंगेर के संजय पोद्दार प्रांत मंत्री संगठन तथा संजय सिन्हा को मंत्री का दायित्व दिया गया है. कृष्ण कुमार अग्रवाल प्रांत कोषाध्यक्ष बने रहेंगे.
विधाओं के प्रमुख की भी घोषणा हुई है. नृत्य विधा प्रमुख कुमार कृष्ण किशोर उर्फ टिंकूजी, चित्रकला विधा प्रमुख प्रो. चंद्रभूषण श्रीवास्तव, लोक कला विधा प्रमुख रंजना झा, नाट्य विधा प्रमुख नवनीत शर्मा तथा संगीत विधा प्रमुख का दायित्व विजय विश्वकर्मा को दिया गया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी तीन वर्षों तक संस्कार भारती के कार्यों का केंद्र बिंदु लोक कला ही रहेगा. प्रांत में नाट्य क्षेत्र की गतिविधि बढ़ाने के लिए चार सदस्यीय समिति भी बनाई गई है. इस समिति में रीतेश परमार, नरेन्द्र सिंह, रंजय अग्रहरि तथा अनिल सिंह शामिल किये गये हैं. प्रांतीय मातृशक्ति प्रमुख बिंदिया आनंद बनी हैं. प्रांत के कार्यकारिणी सदस्यों में कौशल किशोर पाठक, निर्मल जैन तथा राजेश गोयल को शामिल किया गया है.

No comments: