दौराला(मेरठ) : मवी गांव में 15 अगस्त को दो युवक गोमांस बेच रहे थे। सूचना पर पुलिस ने एक घर से दोनों युवकों को पकड़ लिया, जबकि मकान मालिक भागने में सफल रहा। जानकारी मिलने पर ¨हदू संगठन के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा किया। पुलिस आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।
मवी गांव में शनिवार को महलका निवासी इरफान पुत्र रिजवान व मुजम्मिल पुत्र फजलू स्कूटर संख्या यूपी 15 एम 3697 में गोमांस लेकर गांव निवासी इमामुद्दीन के घर पहुंचे। दोनों युवक इमामुद्दीन को गोमांस बेच रहे थे। सूचना पर इंस्पेक्टर दौराला जनक ¨सह पुंडीर मय फोर्स के गांव पहुंचे और दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि इमामुद्दीन चकमा देकर भाग निकला। पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई। पुलिस ने मौके से तराजू व भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया। सूचना पर ¨हदू संगठन के पुरुषोत्तम उपाध्याय, अमित चौहान, गुलशन, अंकित, त्रिवेश, ओमपाल आदि ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे। कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण गोमांस बेच रहे आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए। पकड़े गए इरफान व मुजम्मिल ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को समसपुर गांव से एक बछड़ा दो हजार रुपए में खरीदा था। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment