देहरादून (विसंकें). एमकेपी पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अभाविप ने क्लीन स्वीप के साथ लगातार जीत के छह साल पूरे किए. केवल एक पद पर विकास ग्रुप की प्रीति निर्विरोध चुनी गई. अध्यक्ष पद पर प्रगति रावत ने 335 वोट हासिल कर प्रतिद्वंदी नैना को 152 वोटों से हराया. मतदान में छात्राओं की रुचि कम होने के कारण केवल 21.8 फीसद मतदान ही हुआ, जबकि बीते वर्ष 24.3 फीसद मतदान हुआ था. परिणाम आने के बाद अभाविप ने ढोल की थाप पर जीत का जश्न मनाया.
एमकेपी कॉलेज में शनिवार को छात्र संघ चुनाव हुए. विभिन्न पदों के लिए कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे. कॉलेज में कुल 2534 छात्राओं में से 553 ने मतदान किया. संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. एग्जक्यूटिव मेंबर के पदों पर भी अभाविप का पूरा पैनल निर्विरोध चुना गया. इसके बाद केवल चार पदों के लिए 10 बजे से एक बजे तक मतदान हुआ. तीन बजे मतगणना शुरू हुई और करीब पांच बजे परिणाम घोषित कर दिए गए. प्राचार्य डॉ. इंदू सिंह और चुनाव अधिकारी डॉ. ज्योत्सना ने परिणामों की घोषणा की. अध्यक्ष पद के लिए कुल 553 मतों में 540 वैध और 13 मत अवैध रहे. उपाध्यक्ष पद पर 535 वैध और 18 अवैध, सचिव पद पर 536 वैध और 17 अवैध और विवि प्रतिनिधि पद पर 535 वैध और 18 मत अवैध पाए गए. परिणामों की घोषणा के साथ ही कॉलेज में जश्न का माहौल हो गया. विजेता जमकर नाचे और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष सपना ने कहा कि ये पूरे संगठन की मेहनत का फल है. उन्होंने छात्राओं को आभार जताया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रगति को शुभकामानाएं दीं.
No comments:
Post a Comment