Tuesday, October 13, 2015

हिंदुओं के जरिए ही होगा देश का विकास : मोहन भागवत


नई दिल्ली : आरएसएस अध्यक्ष मोहन भागवत ने कहा है कि, हिंदुओं के विकास के जरिए ही देश का विकास संभव है। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे मोहन भागवत ने कहा, ‘हिंदुओं का एक होना जरूरी है और हमें बाहरी लोगों की बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि उन्हें नहीं पता कि शाखा में क्या होता है। वे लोग सिर्फ बाहर से ही राय बनाते हैं और कई बार हमारी आलोचना भी करते हैं, लेकिन हमें उनकी बात पर ध्यान नहीं देना है।’
जिले के एमपी इंटर कॉलेज मैदान में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भागवतजी ने कहा कि कानून और प्रशासन में बदलाव करने से समाज नहीं बदलता है। उन्होंने कहा कि, सही मिसाल पेश करने से समाज में बदलाव आता है। भागवत ने कहा, ‘हमें दूसरों की मदद करने की जरूरत है और उन्हें कभी निराश नहीं करना है। यही समाज को मजबूत करने का रास्ता है।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘हिंदू समाज का विकास ही देश का विकास है। इसलिए हिंदुओं का एकजुट होना जरूरी है।’
 स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

No comments: