Friday, October 30, 2015

दीन-दुखियों की सेवा प्रभुभक्ति के समान है

मेरठ (विसंकें). ‘‘दीन-दुखियों की सेवा प्रभुभक्ति के समान है.’’ धर्मार्थ चिकित्सा केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा. सेवा भारती द्वारा लालकुर्ती मेरठ कैन्ट में एक धर्मार्थ चिकित्सा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया. इसके उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे तन-मन-धन की सार्थकता तभी है, जब वह समाज की सेवा में ही लगे. इसलिये जीवन में स्वार्थ चिन्तन से कुछ समय निकालकर परमार्थ में भी लगाना चाहिये.
सेवा भारती के मंत्री सतीश चन्द्रा ने कहा कि सेवा भारती आज देश ही नहीं विदेश में भी लोगों को समाज सेवा के लिये प्रेरित कर रही है. सेवा भारती आज देश की सबसे बड़ी सेवा संस्था बन गयी है. जिसके द्वारा स्वास्थशिक्षास्वावलम्बन के क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख से अधिक सेवा कार्य किये जा रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन अरुण जिन्दल तथा अध्यक्षता विनोद भारतीय ने किया. उद्घाटन के साथ ही चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच का कार्य भी शुरू कर दिया गया. इस अवसर पर सेवा भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री अनिल कुमारविभाग मंत्री देवेन्द्र कुमारसहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे.
p

No comments: