Friday, October 23, 2015

राष्ट्र सेविका समिति ने निकाला पुणे में सघोष पथसंचलन

Sanchalan 1
पुणे (विसंकें). राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रति वर्ष की तरह विजयादशमी उत्सव एवं समिति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर सघोष पथसंचलन आयोजित किया गया. सिंहगड़ रोड परिसर में हुए संचलन में विभिन्न आयु की 650 सेविकाएं प्रत्यक्ष संचलन में सहभागी हुईं. जबकि 150 सेविकाएं अन्य व्यवस्थाओं में सहभागी हुईं. समिति की स्थापना को 80 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए 800 सेविकाएं संचलन में हो, ऐसा लक्ष्य रखा गया था जो पूरा हुआ. इनमें शिशु, बाल, युवतियां एवं ज्येष्ठ सेविकाओं ने अपना सहभाग दर्शाया. सिंहगड़ रोड परिसर के नागरिक पथसंचलन देखने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित थे. साथ ही सहभागी सेविकाओं का अत्यंत उत्साह से विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. इस अवसर पर समिति के महानगर स्तर की पदाधिकारी उपस्थित थीं. जिनमें पुणे महानगर कार्यवाहिका मीना कानडे, पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत कार्यवाहिका पूनम शर्मा, सिंहगड़ रोड भाग कार्यवाहिका छाया जोशी, सिंहगड़ भाग सहकार्यवाहिका ममता नातू उपस्थित थीं. इस अवसर पर नगरसेविका मनिषा नागपुरे एवं नगरसेवक अश्विन शिंदे उपस्थित थे.
SanchalanSanchalan 2

No comments: