Friday, October 02, 2015

हुर्रियत नेता गिलानी ने जम्मू-कश्मीर में गोमूत्र से बनी दवाएं बांटने का किया विरोध

गोमूत्र एक आयुर्वेदिक दवा है किंतु केवल वो गाय का होनेसे तथा हिन्दुद्वेष से गिलानी उसे सांप्रदायिक रूपसे से देख रहे है – सम्पादक, विसंकें,उड़ीसा
जम्मू – हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने जम्मू-कश्मीर की भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया है कि वह फ्री मेडिकल कैंप में लोगों को गोमूत्र से बनी दवाएं बांट रही है।
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने मांग की है कि कश्मीर में संजीवनी वटी की आपूर्ति रोकी जाए। हुर्रियत के मुताबिक, इस दवा को बनाने में गोमूत्र का इस्तेमाल होता है।
सैयद अली शाह गिलानी ने प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए कहा कि वह राज्य में गोमूत्र के इस्तेमाल से बनी दवाएं मुफ्त में बांटकर लोगों की भावनाओं से ख‍िलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे सांप्रदायिक ताकतों की साजिश है, जो मुसलमानों की ‘हराम’ की चीजें बांटकर उनकी भावनाओं से खेल रही है।
हुर्रियत ने संजीवनी वटी पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यह कोई जीवनरक्षक दवा या कोई ऐसी जरूरी दवा नहीं है, जिसके बिना कश्मीर घाटी के लोगों की सेहत प्रभावित होती हो।
स्त्रोत : आज तक

No comments: