नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के केंद्र सरकार को गौवंश रक्षा के लिए सख्त कानून बनाए जाने सम्बन्धी आदेश का विश्व हिन्दू परिषद ने स्वागत किया है. विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेन्द्र जैन ने न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सभी संबंधित पक्ष न्यायालय के आदेश के अनुपालनार्थ आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपने संकल्प, जन भावना और इस आदेश का सम्मान करते हुए अब इस कार्य में विलम्ब नहीं करना चाहिए. कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को भी इस विषय पर अब राजनीति छोड़ गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए आगे आना चाहिए. यह भी याद रखना चाहिये कि भारत के कई राज्यों में कांग्रेस सरकारों ने भी गौवंश हत्या पर प्रतिबन्ध लगाये थे.
गौवंश हत्या पर प्रतिबन्धों को लेकर हिन्दू आस्थाओं का मजाक बनाने वाले कथित बुद्धिजीवी अपने निहित स्वार्थों के लिए हिन्दू जन-भावनाओं का निरंतर अपमान तो करते रहे हैं, किन्तु वे न्यायपालिका के सम्मान की बात भी करते रहे हैं. आशा है न्यायपालिका के इस स्पष्ट आदेश के बाद वे भी अब इसे लागू करवाने में अपना सहयोग देंगे और हर मुद्दे पर केंद्र सरकार को बदनाम करने की अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करेंगे.
No comments:
Post a Comment