जयपुर (विसंकें). जयपुर स्थित सवाईमानसिंह स्टेडियम के इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में जारी हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-2015 में शनिवार को कन्यावंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सम्बोद्धित करते हुए मुख्य वक्ता साध्वी विजय उर्मिलिया ने कहा कि केवल माथे पर टीका लगाने से ही कन्या पूजन नहीं होता है. कन्या को हीरे की तरह सुरक्षित रखने का पक्का संकल्प लेना होगा. इतना करेंगे, तब जाकर कन्या पूजन की सही अर्थों में सार्थकता होगी. विशिष्ट अतिथि स्वामी पूज्य श्री ब्रह्मप्रानंदजी ने कहा कि कन्या पूजन कार्यक्रम हिन्दू संस्कृति की झलक है. नारी शक्ति के बिना संसार शून्य है, हमें नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए. इस मौके पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता हस्तीमल जी, नरेना दादूपीठ के गोपालदास महारा
Monday, October 12, 2015
कन्या को हीरे की तरह सुरक्षित रखने का संकल्प लें – साध्वी विजय
जयपुर (विसंकें). जयपुर स्थित सवाईमानसिंह स्टेडियम के इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में जारी हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-2015 में शनिवार को कन्यावंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सम्बोद्धित करते हुए मुख्य वक्ता साध्वी विजय उर्मिलिया ने कहा कि केवल माथे पर टीका लगाने से ही कन्या पूजन नहीं होता है. कन्या को हीरे की तरह सुरक्षित रखने का पक्का संकल्प लेना होगा. इतना करेंगे, तब जाकर कन्या पूजन की सही अर्थों में सार्थकता होगी. विशिष्ट अतिथि स्वामी पूज्य श्री ब्रह्मप्रानंदजी ने कहा कि कन्या पूजन कार्यक्रम हिन्दू संस्कृति की झलक है. नारी शक्ति के बिना संसार शून्य है, हमें नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए. इस मौके पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता हस्तीमल जी, नरेना दादूपीठ के गोपालदास महारा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment