जोधपुर, 23 जनवरी 2015. 26 जनवरी को “प्रचार दिवस ” के दिन विक्रय किये जाने वाले सद् साहित्य का लोकार्पण परिधि गृह में लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन “ताई जी ” द्वारा किया गया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा २६ जनवरी को पश्चमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर , नागौर, जालोर, सिरोही, पाली, श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिलों में तहसील स्तर तक सद साहित्य का विक्रय किया जाएगा. इसके लिये कार्यकर्ताओं की टोलियां बन चुकी हैं, तथा विक्रय हेतु साहित्य ग्राम स्तर तक पहुंचाया जा चुका है.
अलग अलग तेरह विषयों की पुस्तकें समाज-परिवार के हर विषय को छूती है, जैसे मातृ शक्ति, स्वदेशी विचार, सामाजिक समरसता, सूर्य नमस्कार, स्वामी विवेकानन्द, हिन्दुत्व, एकात्म मानवदर्शन, जीवन और धर्म. सद् साहित्य लोकार्पण अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment