देश के कई छोटे-बड़े शहरों में आमिर खान अभिनीत हिन्दी फिल्म पीके का विरोध संबलपुर में भी किया गया। नववर्ष की शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म के पोस्टर को फाड़ने-जलाने के बाद इसका प्रदर्शन रोकने की मांग की। बजरंग दल का मानना है कि आमिर खान की इस फिल्म से लोगों की भावनाओं को आघात पहुंच रहा है।
गत गुरुवार की शाम बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय फार्म रोड स्थित सिटी माल पहुंचे और वहां के आइलेक्स में चल रही इस विवादित फिल्म का प्रदर्शन तुरंत बंद किए जाने की मांग करते हुए फिल्म के पोस्टर फाड़कर जला दिए। इसके बाद आइलेक्स के मैनेजर को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें इस फिल्म का प्रदर्शन बंद किए जाने का अनुरोध किया गया है। इस की खबर लगते ही एसडीपीओ उत्कल केशरी दास और टाउन थानेदार प्रदीप साहू ने सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
No comments:
Post a Comment