शिमला (हिमाचल प्रदेश) : विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि धर्म स्वतंत्रता विधेयक और मजबूत हो, इसके लिए मार्च में विधानसभा सत्र के दौरान इस पर चर्चा कर कानून को लाया जाए। साथ ही लव जिहाद व अवैध घुसपैठ पर भी ऐसा कानून बनाए जिससे इस पर प्रतिबंध लगाया जा सके।
परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमनपुरी ने रविवार को शिमला से जारी प्रेस बयान में प्रदेशवासियों को ४५ वें राज्यत्व दिवस पर बधाई दी। परिषद उपाध्यक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने धर्म स्वतंत्रता विधेयक को और मजबूत करने का आश्वासन दिया है। उनसे इस विषय पर परिषद ने मिलकर मसला उठाया है।
परिषद की प्रातीय कार्यकारिणी एवं कार्यसमिति की बैठक ३१ जनवरी व पहली फरवरी को सोलन में रहेगी। बैठक में प्रात के सभी पदाधिकारी तथा उतर भारत के क्षेत्र संगठन मंत्री करुणा प्रकाश विशेष रूप से इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में विहिप स्वर्ण जयंती हिंदू सम्मेलनों की रूपरेखा व धर्मांतरण, लव जिहाद, अवैध बाग्लादेशी घुसपैठ इत्यादि विषयों पर चर्चा करेंगे।
स्त्रोत : जागरण
No comments:
Post a Comment