Saturday, January 24, 2015

हिंदू सम्मेलन में लाये जाएंगे पांच प्रस्ताव

मेरठ (विसंके). अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में विश्व हिंदू परिषद देशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित कर रही है. मेरठ में 26 जनवरी को विहिप का हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में विहिप पांच प्रस्ताव समाज के सामने पेश करेगी. सम्मेलन में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया और केपीएस गिल भाग लेंगे.
शुक्रवार को विश्व संवाद केंद्र में प्रेस वार्ता में विहिप के विभाग संगठन मंत्री सुदर्शन चक्र महाराज ने कहा कि जिमखाना मैदान में होने वाले सम्मेलन की तैयारी के लिये कार्यकर्ता दिनरात जुटे हैं. गांवों में जनसंपर्क कर सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है. इस हिंदू सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी पहुंचेंगे. विहिप हिंदू सम्मेलन के जरिये हिंदू समुदाय को लव जिहाद, धर्म परिवर्तन आदि के मुद्दों पर एकजुट करने का प्रयास कर रही है. सम्मेलन में आतंकवाद, लव जेहाद, धर्मांतरण पर पांच प्रस्ताव पेश किये जाएंगे और इस पर समाज की राय ली जाएगी. समाज की राय मिलने पर विहिप इन मुद्दों पर संघर्ष करेगा. बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर का कहना है कि आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी हैं, मेरठ का सम्मेलन विराट होगा. इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ महापौर हरिकांत अहलूवालिया करेंगे. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज कुलाधिपति गुरुकुल प्रभात आश्रम मौजूद रहेंगे.

No comments: