जम्मू - बाबा अमरनाथ यात्रा इस वर्ष दो जुलाई २०१५ से शुरू होगी। ५९ दिन तक चलने वाली यह यात्रा २९ अगस्त रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी। यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण एक मार्च से शुरू होगा।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की २८वीं बैठक में यह फैसला किया गया। राज्यपाल एनएन वोहरा जो बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, की अध्यक्षता में राजभवन में हुई बैठक में इस वर्ष की बाबा अमरनाथ यात्रा शुरू करने की तिथि व अन्य प्रबंधों पर विचार हुए। बोर्ड ने श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में सब कमेटी का गठन किया था, जो बोर्ड को बाबा अमरनाथ यात्रा की अवधि के लिए सुझाव देती है। बोर्ड ने यह पाया कि वर्ष २०१४ की बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान चंदनबाड़ी रूट पर भारी बर्फबारी हुई थी, जिस कारण यात्रा शुरू करने में देरी हो गई। उस समय यात्रा दो जुलाई २०१४ को ही शुरू हो पाई थी। बोर्ड ने इस वर्ष २०१५ की यात्रा को दो जुलाई से शुरू करने का फैसला किया। पुरुषोत्तम पूर्णिमा पर शुरू होकर यात्रा श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन वाले दिन २९ अगस्त को समाप्त होगी। इस तरह से इस वर्ष ५९ दिन की यात्रा होगी।
स्त्रोत : दैनिक जागरण
No comments:
Post a Comment