संबलपुर : जनसमस्या और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधियापाली स्थित सिंहवाहिनी समाज सेवा ने गत गुरुवार को उत्तरांचल राजस्व आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष जगदीश बिस्वाल कर रहे थे।
इस दौरान राजस्व आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद कराने, बाल मजदूर प्रथा को बंद कराने, असहाय महिलाओं के लिए पुनर्वास की व्यवस्था कराए जाने, अनाथ व असहाय बच्चों के लिए कल्याण कार्यक्रम, स्कूल व शिक्षकों के अभाव को दूर करने, अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने, स्कूल की विभिन्न समस्याओं के समाधान, बीडी मजदूर व हरित पत्रिका धारकों को पुनर्वास कराने, पेयजल की सुव्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था का लाभ सब तक पहुंचाने, राष्ट्रीय वृद्धावस्था भत्ता शुरू किए जाने एवं बीपीएल परिवार को विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता आदि की मांग की गई है। धरना देने वालों में करमचंद भोई, प्रतिमा प्रधान, पिंकी बुधिया, कल्याणी बनछोर, लता बगर्ती, सीता बगर्ती, चंद्रकांति प्रधान, लक्ष्मी साहु, ममता पात्र, लक्ष्मी प्रिया प्रधान, नुंआदेई बुधिया, बालमति साहूु, रीता मुंडा व सुवासिनी सालिया समेत अन्य शामिल थे
No comments:
Post a Comment