Thursday, January 08, 2015

ग्रामीणों ने दो सौ गायों को बचाया

जराजनगर :
छत्तीसगढ़ से नदी के रास्ते ओडिशा में प्रवेश करके रेंगाली थाना इलाके के अमलीपाली गांव के निवासियों ने 200 से अधिक गायों को कसाइयों के चंगुल से छुड़ा लिया।
बजरंग दल के प्रमोद परिडा के नेतृत्व में पार्षद राहुल पांडे, चंदन सिंह, तपन स्वार्इं, प्रकाश झा, सानू सिंह आदि ने ब्रजराजनगर एसडीपीओ चूड़ामणि नायक से मुलाकात कर गायों के इस अवैध चालान पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। परिडा ने बताया कि सोमवार शाम को अमलीपाली के निवासियों ने उन्हें जानकारी दी कि हत्या के लिए ले जाई जा रही दो सौ से अधिक गायों को उन्होंने रोक रखा है एवं गांववालों द्वारा रात में गायों के चारे की व्यवस्था कर ली गई है। इस सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल का दौरा करने के उपरांत मामले की जानकारी एसडीपीओ को दी एवं एसडीपीओ ने इस बाबत रेंगाली थाने में मामला दर्ज कराने की सलाह दी ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। बाद में ग्रामवासियों द्वारा रेंगाली थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कराया गया तथा सूचना पाकर रायगढ़ के गौ रक्षा प्रमुख तथा झारसुगुड़ा जिले के गौ रक्षा प्रमुख के भी घटनास्थल पर पहुंचे।

No comments: