Saturday, January 31, 2015

बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलता पूर्वक परीक्षण

बालेश्वर
अंतरमहाद्वीप बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया। तीन चरणों में ठोस ईंधन से चलने वाली अग्नि-5 मिसाइल को ह्वीलर द्वीप के एकीकृत परीक्षण क्षेत्र के परिसर-4 से शनिवार सुबह 8:10 बजे प्रक्षेपित किया गया। यह मिसाइल कई विस्फोटकों के सहारे एक ही बार में कई निशाने साध सकती है। 17.5 मीटर लंबा 50 टन वजन की यह मिसाइल एक टन वजन तक विस्फोटक ढोने की ताकत रखती है। इसके परीक्षण को भारतीय मिसाइल कार्यक्रम में मील का पत्थर माना जाता है। आज उड़ान भरने के दौरान इसके अनेक मापदंडों पर अध्ययन किया गया।

No comments: