माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
क्या मुंबर्इ पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेगी ?
मुंबई – ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में आतंकी बनने से इनकार करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई। युवक के परिवार वालों का आरोप है कि इलाके के कुछ लोग उसे जबरन आतंकी संगठन आईएस में भर्ती कराना चाहते थे। परिवार और युवक ने इससे इनकार किया तो उसकी पिटाई की गई। घायल युवक अस्पताल में भती है।
परिवार की शिकायत पर मुंब्रा पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा १४३, १४७, १४८ , १४९ के तहत दंगा करने, ३५४ छेड़छाड़, ४२७ तोड़फोड़, ३२३ मारपीट, ५०४ गालीगलौज और ५०६ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
क्या आईएस के लिए भर्तियां करते हैं आरोपी
पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि आरोपी अक्सर मस्जिद के आस पास नजर आते हैं। यही नहीं, उन्होंने कई परिवारों से संपर्क कर बच्चे जेहाद के लिए सौंपने को कहा। हालांकि इस मामले में किसी दूसरे परिवार ने अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की है। शेख परिवार ने २४ जनवरी को पुलिस को मामले की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। २६ जनवरी को जब आरोपियों ने युवक से मारपीट की उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
No comments:
Post a Comment