राउरकेला:इस्पातांचल के सेक्टर-5 स्थित भंज भवन प्रदर्शनी मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले में प्रयास संस्था का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा। इस स्टाल में आनेवाले ग्राहकों को प्रयास द्वारा शहर के भिक्षुकों को स्व-रोजगार से जोड़ने की सुंदर मुहिम का पता चलने से उन्होंने इसकी सराहना भी की। इसके समेत प्रयास से जुड़े सस्मिता बरिहा ने स्वदेशी मेला में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम पुरस्कार भी जीता।
इस अवसर पर प्रयास के संयोजक सुशांत सुतार ने बताया कि शहर में भीख मांगकर गुजारा करने वाले भिक्षुको को विभिन्न प्रकार के कार्य का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्व-रोजगार देना व स्वावलंबी बनाना ही संगठन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत स्वदेशी मेला से हो चुकी है, यहां पर लगे स्टाल में भी इन लोगों द्वारा निर्मित सामग्री को अच्छा प्रतिसाद मिला। उन्होंने अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा मिलने की बात कही। इस मेले में स्टाल लगाने को लेकर मेले के आयोजक मनोज नायक से मिले सहयोग पर प्रयास के अध्यक्ष सरोज नायक, प्रमोद, सीमांचल खंडुआल, कृष्णचंद्र साहु, हरिहर महाराणा आदि ने उनका आभार जताया है।
No comments:
Post a Comment