Monday, February 23, 2015

तरुणोदय शिविर के लिये तैयारियां जोरों पर

2हरियाणा. प्रांत में तरुणोदय 2015 कार्यक्रम के लिये तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. पू. सरसंघचालक जी के प्रवास के दौरान तरुणोदय 2015 के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के एकत्रीकरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. तरुणोदय 2015 के लिये संपर्क अभियान, शुल्क संग्रहण के साथ ही अभ्यास वर्ग का क्रम भी शुरू हो गया है. जिसके तहत वर्ग गीत, वर्ग व्यायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है.
तरुणोदय 2015 एकत्रीकरण रोहतक में आगामी 27 से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें पूज्होय सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत जी सानिध्य युवाओं को मिलेगा. वर्ग में प्रांत से पांच हजार से अधिक महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के शामिल होने का अनुमान है. शिविर का आयोजन बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय परिसर रोहतक में किया जाना है.
वर्ग की तैयारियों के निमित्त हरियाणा प्रांत के सोनीपत में एक अभ्यास वर्ग में कालेज विधार्थीयों ने भाग लिया. जिसमें स्वंयसेवकों ने व्यायाम योग एवं सूर्यनमस्कार और संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो वर्ग गीत का अभ्यास किया.

No comments: