बिजनौर (विसंके). राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार जी ने सभी भेदों को मिटाकर एकजुटता के साथ हिंसा मुक्त, शक्तिशाली एवं खुशहाल भारत बनाने का आह्वान किया.
बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित स्वयंसेवक संगम कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार जी ने कहा कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है. जो नहीं समझ रहे है, वे अज्ञानी हैं या किसी षड़यंत्र के तहत समझना नहीं चाहते. वैश्विक स्तर पर राष्ट्रीयता एवं मानवता का पैमाना राष्ट्र होता है. हमारा मजहब भले ही कोई हो, लेकिन परंपरा, वतन और संस्कृति से हम सब हिंदू हैं. हमें मुस्लिम देश इंडोनेशिया से सीख लेने की जरुरत है, जहां पर सबसे बड़ा पर्व रामनवमी है. उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, मतांतरण, नारी शोषण व छुआछूत को पाप बताया. महिलाओं में मैडम नहीं बल्कि बहन, बेटी, मां, देवी का आभास करना चाहिये. उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराईयों से मुक्त भारत के निर्माण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक लगे हुए हैं.
इंद्रेश कुमार जी ने कहा कि कश्मीर और चीनी सीमा पर भयावय स्थिति के लिये पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का काम नि:स्वार्थ और परमार्थ का है. सभी स्वयंसेवक बनें और स्वयं सेवक बनायें.
रविवार को स्वयंसेवक संगम कार्यक्रम में 8700 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ शामिल हुए. इसके अलावा कई हजार लोग ऐसे भी थे, जो दर्शक के रूप में मैदान में मौजूद रहे या फिर गणवेश नहीं होने के कारण पथ संचलन में शामिल नहीं हो पाए. कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का अनुशासन आकर्षण का केंद्र रहा. इतनी बड़ी तादात में स्वयं सेवक कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन कहीं पर भी कोई अव्यवस्था नहीं दिखी. यहां तक कि शहर में जाम भी नहीं लगा. सड़कों पर व्यवस्थित रूप से स्वयं सेवकों ने खुद ही व्यवस्थाओं की कमान संभाली.
बिजनौर मैदान में दो मंच बनाए गए थे. एक मंच पर मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार एवं क्षेत्र संघचालक दर्शन लाल, प्रांत संघचालक सूर्यप्रकाश, विभाग संघ चालक बलराज सिंह, उपस्थित रहे तो दूसरे मंच पर क्षेत्र प्रचारक आलोक सिंह, प्रांत प्रचारक धनीराम, कथावाचक कृष्ण भारद्वाज सहित अन्य रहे.
No comments:
Post a Comment